1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Mon, 06 Jan 2020 03:22:19 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर से जहां भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भागलपुर जिले के सबौर थाना इलाके की है. जहां कहलगांव मेन रोड पर मसारु पुल के एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार ट्रक ने 5 लोगों को कुचल दिया. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. जबकि इस घटना में अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. हादसे की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक पति-पत्नी के डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.