1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Fri, 17 Jan 2020 12:18:09 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर की सड़कों पर बेकाबू घोड़े का उत्पात देखने को मिला. जहां किसी ने इसका लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नाथनगर रोड की है. जहां एक घोड़ा काफी तेज गति से सड़क पर दौड़ने लगा. घोड़े की तेज रफ़्तार की चपेट में कई बाइक सवार आ गए और घोड़ा सबको ठोकर मारते हुए आगे बढ़ते रहा. काफी दूर जाने के बाद आखिर में घोड़ा खुद गाड़ियों से टकराकर घायल हो गया. इसके बाद घोड़े का उत्पात रुका.
ये नजारा भागलपुर के एनएच 80 का है. नाथनगर रोड से भागलपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर अचानक एक घोड़ा दौड़ने लगा, घोड़े की चाल इतनी तेज थी कि उसे काबू करना किसी के लिये संभव नही थ. कई लोग बाल-बाल बचे तो कई लोग अपनी गाड़ी समेत गिर गए. घोड़ा किसका था, कहां से आया था, किस वजह से भाग रहा था इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. घोड़े के पीछे जा रहे बाइक सवार ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.