1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Dec 2019 10:45:12 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर से जहां घने कोहरे के कारण स्कार्पियों और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है. इस भीषण सड़क हादसे में 10 लोग जख्मी हो गए हैं. जिसमें 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है.
घटना भागलपुर जिले के रंगरा थाना इलाके की है. जहां एनएच-31 पर स्कार्पियों और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक नवगछिया से कटिहार कि तरफ जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कार्पियों सवार 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
घायलों में 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. ट्रक और स्कार्पियों को जब्त कर लिया गया है.