1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jun 2023 01:24:58 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से 31 जनवरी 2023 को एक शख्स गायब हो गया था. वही परिवार वालों को लगा था कि बेटे का अपरहण हो गया है. पुलिस ने बहुत खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद परिवार ने बेटे को मृत मान लिया. इसके बाद उस शख्स की साले ने नोएडा में एक दुकान पर मोमोज खा रहा होता है.
बताया जा रहा है कि भागलपुर का 34 साल के निशांत 31 जनवरी को लापता हो गया था. वह अपने ससुराल के लिए निकला था. लेकिन वापस नहीं आया. परिवार वालों ने ससुराल वालों पर ही उसके अपरहण और हत्या का आरोप लगया था. पिता ने 2 फरवरी को अपहरण का आरोप लगाते हुए सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. लड़के वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या की आशंका भी जताई थी.
इस बीच लापता शख्स को उसके साले ने नोएडा में भीख मांगकर मोमोज खाते हुए देखा. उस वक्त उसके दाढ़ी बाल बढे हुए थे लेकिन फिर भी साले ने उसे पहचान लिया. जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने लड़की वालों को दी. उन लोगों ने 12 जून को युवक को सकुशल नोएडा से भागलपुर लेकर आए और सुल्तानगंज पुलिस को सौंप दिया.