1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Feb 2022 04:53:07 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार और यूपी को लेकर दिए गए बयान पर हुई फजीहत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सफाई दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि पंजाब आने वाले प्रवासियों का प्रदेश के विकास में अहम योगदान है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि बिहार, यूपी, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के लोग अपना खून और पसीना बहाकर पंजाब को विकास के रास्ते पर ले गये हैं। ये लोग हमेशा विकास कार्यों में अपना योगदान देते रहे हैं। हमारा उनसे दिल से प्यार है। इसको कोई निकाल नहीं सकता। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
सीएम चन्नी ने एक वीडियो जारी करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने भईये वाला बयान ना तो बिहार के लोगों के लिए कहा और ना ही यूपी या अन्य प्रदेश के लोगों के लिए कहा। मेरा यह बयान दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल जैसे लोगों के लिए था जो बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं। इन्हीं तीनों को हमने यह बात कही थी।
सीएम चन्नी ने कहा कि यूपी, बिहार, राजस्थान हो या अन्य प्रदेश जहां से आकर लोग पंजाब में काम करते हैं उनके लिए हमने यह बयान नहीं दिया था। पंजाब उनका भी उतना ही है जितना हमारा है। प्रवासी हमारे प्यारे हैं हम भी प्रवासी हैं। बहुत सारे पंजाबी बाहर में जाकर काम कर रहे हैं और बाहर से आए लोग भी हमारे यहां काम कर रहे हैं। मैं सभी भाईयों से निवेदन करता हूं कि केजरीवाल जैसे लोगों को अपने साथ जोड़कर ना देंखे। ये लोग पंजाब में अराजकता फैलाने आए है और प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है।