1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Oct 2022 10:36:26 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक मामी का अपने ही भांजा पर दिल आ गया। जब इसकी भनक महिला के पति को लगी तो उसने उसे छोड़ दिया। इसके बाद मामी शादी के मकसद से भांजे के घर पहुंच गई। लेकिन, (महिला) मामी के साथ वहां जो हुआ उसकी उम्मीद उसने कभी नहीं की थी।
दरअसल, जब महिला अपने भांजे के घर पहुंची और उसने बताया ki वह भांजे के साथ ही रहना चाहती है तो भांजे और उसके परिवार वालों ने इसका विरोध कर दिया। फिर भी महिला अपनी ज़िद पर अड़ी हुई थी, जिसके बाद परिवारवालों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला दिया। दो तीन घंटे तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बड़ी मिर्जापुर गांव का है। महिला भागलपुर जिला के नौगछिया की रहने वाली है, जो तीन बच्चो की मां है। जिस युवक पर उसका दिल आया है वह उसकी मौसेरी मामी लगती है। करीब दो साल से मामी और भांजे के बीच अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच कई बार अवैध संबंध भी बने। जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उसने महिला से संबंध तोड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामी और भांजे से पूछताछ कर रही है। महिला का आरोप है की भांजे ने उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली है और उसे ब्लैकमेल किया जाता है।