ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

Love Affair का दिलचस्प मामला: भरी पंचायत से फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को उठाया, देखिए.. वीडियो

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jun 2023 03:43:14 PM IST

Love Affair का दिलचस्प मामला: भरी पंचायत से फिल्मी स्टाइल में दुल्हन को उठाया, देखिए.. वीडियो

- फ़ोटो

ARARIA: अररिया में लव मैरिज से नाराज एक भाई दुल्हन बनी अपनी बहन को भरी पंचायत से जबरन उठाकर ले गया। दोनों प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी रचाई थी। शादी के बाद जब दोनों गांव में पहुंचे तो पंचायत बुलाई गई। इसी दौरान दुल्हन का भाई अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और फिल्मी स्टाइल में बहन को जबरन बाइक पर उठाकर ले गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बथनाहा ओपी स्थित भंगही पंचायत के श्याम नगर गांव की है। 


दरअसल, भंगही पंचायत निवासी सुरेश ठाकुर के बेटे छोटू कुमार का एक लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच दोनों ने घर से भागकर शादी रचा ली। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन वापस गांव पहुंचे तो इस मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई। अभी पंचायत बैठी ही थी कि बहन की इंटर कास्ट मैरिज से नाराज भाई अपने दोस्तों के साथ बाइक से पहुंचा और दुल्हन बनी बहन को गोद में उठाकर बाइक से लेकर फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 


बताया जा रहा है कि बीते 28 मई तो छोटू और रूपा घर से भागकर सुपौल पहुंचे थे। पहले दोनों ने मंदिर में शादी रचाई और बाद में कोर्ट मैरिज भी किया। दूसरे कास्ट के लड़के से शादी करने पर लड़की के परिवार वाले नाराज थे और यह शादी उन्हें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं थी। घर से फरार दोनों प्रेमी युगल को लड़का और लड़की के परिजन तलाश कर रहे थे। इसी बीच लड़के वालों को जानकारी मिली कि दोनों सुपौल में हैं।


इसके बाद लड़के के घर वाले सुपौल पहुंचे और बेटा-बहू को वापस घर लेकर पहुंचे। तीन जून को गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें दोनों ने कोर्ट मैरिज की बात कबूल की। इसी दौरान लड़की पक्ष के लोग उग्र हो गए और लड़के पक्ष के लोगों की पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पंचायत में अफरा-तफरी मच गई और इसी अफरा तफरी के बीच दुल्हन का चचेरा भाई उसे जबरन बाइक से लेकर फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने दुल्हन को बरामद कर लिया और कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया है।


वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दुल्हन का भाई अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर फिल्मी स्टाइल में पहुंचता है और भरी पंचायत से अपनी बहन को उठाकर चला जाता है। उधर, दूल्हे के पिता ने इस मामले को लेकर बथनाहा थाने में केस दर्ज कराया है और पंचायत के मुखिया पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।