ब्रेकिंग न्यूज़

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में देरी करने का आरोप

1st Bihar Published by: Sant Kumar Updated Thu, 06 Jul 2023 04:35:08 PM IST

भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, पिता की हालत नाजुक, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया इलाज में देरी करने का आरोप

- फ़ोटो

SUPAUL: सुपौल में ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि इस हादसे में पिता बुरी तरह घायल हो गये हैं। घटना सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक की है। परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों पर देरी से ईलाज करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेसेंट को जिस वक्त लेकर आये थे तकरीबन आधा घंटा तक कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हुई है।


जहां  कुमारखंड की ओर से आ रही बाइक को विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार को तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक के पीछे बैठा बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गये। मृतक की पहचान मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान निवासी मोहम्मद शहीद के 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मंसूर के रूप में हुई है। इस हादसे में मृतक के पिता 55 वर्षीय मोहम्मद शहीद बुरी तरह से घायल हो गये। 


जिन्हें घायलावस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से बकरी बेचने के लिए बाइक से मोहम्मद मंसूर निकला था। जदिया में अनंतपुर चौक के पास अनियंत्रित ऑटो से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों पर देरी से ईलाज करने का आरोप लगाया है। 


परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेसेंट को जिस वक्त लेकर आये थे तकरीबन आधा घंटा तक कोई डॉक्टर अस्पताल में नहीं थे। इलाज में देरी की वजह से मरीज की मौत हुई है। वहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सुमन कुमारी ने मृतक के परिजनों द्वारा ईलाज में देरी के आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को बिल्कुल गलत और निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि हम तय समय से अपनी ड्यूटी पर हैं और जख्मी मरीज का उपचार कर रहे हैं। जबकि परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं।