भूमिहारों के गढ़ में चिराग का जबरदस्त स्वागत, पूर्व सांसद अरुण कुमार से नजदीकियों का जहानाबाद में दिखा असर

भूमिहारों के गढ़ में चिराग का जबरदस्त स्वागत, पूर्व सांसद अरुण कुमार से नजदीकियों का जहानाबाद में दिखा असर

JEHANABAD : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार बिहार में आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं. चिराग पासवान आज जहानाबाद जिले के दौरे पर हैं. जहानाबाद में चिराग पासवान का जबरदस्त स्वागत हुआ है. जहानाबाद जिले में भूमिहार वोटरों की अच्छी खासी तादाद है और यहां चिराग के पहुंचने पर इस तबके से आने वाले युवाओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया है. पिछले दिनों चिराग पासवान ने जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार से मुलाकात की थी. इस लिहाज से उनका यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था.


एलजेपी में टूट के बाद से चिराग पासवान अपने लिए राजनीतिक जमीन बनाने के मकसद से लगातार आशीर्वाद यात्रा पर निकले हुए हैं. अब तक चिराग कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. लेकिन जहानाबाद जिले के दौरे पर सबकी नजरें टिकी हुई थी यह माना जा रहा था कि जहानाबाद में अगर अरुण कुमार के समर्थक के चिराग के साथ आते हैं तो यह बिहार में नए समीकरण का संकेत हो सकता है.



अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान अरुण कुमार के घर पहुंचे थे. यहां पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया था. इस दौरान चिराग ने अरुण कुमार को अपना अभिभावक बताया था. अरुण कुमार पिछले कुछ दिनों में लगातार चिराग पासवान से मुलाकात करते रहे हैं. उन्होंने चिराग की राजनीतिक लड़ाई को अपना समर्थन दिया है. आगे आने वाले दिनों में पूर्व सांसद अरुण कुमार चिराग के साथ मिलकर मगध के हिस्से लाकर में कौन से नए समीकरण करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.