ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन शक्तिशाली IED समेत अन्य हथियार बरामद; सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी तैयारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 07:48:59 PM IST

Bihar News: बिहार में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, तीन शक्तिशाली IED समेत अन्य हथियार बरामद; सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी तैयारी

- फ़ोटो

AURANGABAD: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलियों (Naxalites) के खात्में के लिए 31 मार्च की तारीख तय कर रखी है। गृहमंत्री के एलान के बाद बिहार (bihar) के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम एक्शन मोड में हैं। 


डायरेक्ट एक्शन के तहत औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार सर्च और कांबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे है। गुरूवार को औरंगाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सुरक्षा बलों को उड़ाने के मंसूबे पर पानी फेरते हुए फूल मैगजीन लोडेड एक कार्बाइन बरामद किया है। साथ ही तीन बेहद शक्तिशाली प्रेशर आईईडी (powerful IEDs) को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट किया है। 


औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)- 2 अमित कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के जंगली इलाके में सहैया पहाड़ और करीबा डोभा के पास से एक कार्बाइन मैगजिन सहित बरामद किया गया है। साथ ही छकरबंधा के निकट ही बांसडीह से तीन बेहद शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से विनष्ट कर दिया गया है। 


बरामद तीनों प्रेशर आईईडी बेहद शक्तिशाली थे और इनकी मारक क्षमता बहुत ज्यादा थी। तीन किलो के एक एवं 04-04 किलो के दोनों प्रेशर आईईडी बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए ही नक्सलियों द्वारा प्लांट कर रखे गए थे, जिन्हें विनष्ट किया गया। इसके अलावा पुलिस को मौके से एक काले रंग का अम्यूनिशन रखने वाला पाउच भी मिला है।  


उन्होंने कहा कि यह सफलता केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) की कोबरा-205 बटालियन के उप समादेष्टा धीरेंद्र पाठक एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में मदनपुर पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में मिली है। नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। इससे नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है। नक्सलियों के खात्में तक यह नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। 


इस नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ के पुलिस निरीक्षक कुलदीप, पुलिस अवर निरीक्षक विकास मीना, भरत सिंह, मदनपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शिवराम हेम्ब्रम, बीडीडीसी से अक्षय कुमार, सीआरपीएफ एवं मदनपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे।