बिहार: एम्बुलेंस और गाड़ी में भयानक टक्कर, मरीज की स्पॉट डेथ, 4 लोग बुरी तरह जख्मी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 May 2021 01:35:35 PM IST

बिहार: एम्बुलेंस और गाड़ी में भयानक टक्कर, मरीज की स्पॉट डेथ, 4 लोग बुरी तरह जख्मी

- फ़ोटो

CHHAPRA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के छपरा जिले से सामने आ रही है. छपरा में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस सड़क हादसे में एक मरीज की मौत हो गई है. जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र की है, जहां सगुनी नहर के पास एम्बुलेंस और अज्ञात वाहन के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक शख्स की जान चली गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से एक मरीज को एम्बुलेंस में पटना इलाज के लिए लाया जा रहा था. इस दौरान सगुनी नहर के पास एम्बुलेंस किसी दूसरी गाड़ी से टकरा गई.


इस भीषण टक्कर में एम्बुलेंस में सवार मरीज की वहीं पर मौत हो गई. जबकि चार और लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फिलहाल नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.