1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 17 Nov 2022 01:33:26 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना बरूराज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही ट्रक ने दो युवकों को रौंद डाला जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रक बरूराज के बीजेपी विधायक अरुण सिंह के भाई की है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक के ड्राइवर की तलाश में जुटी है। मृतकों की पहचान गुलशन कुमार और राजा कुमार के रूप में हुई है।