बिहार: मातम में बदली खुशियां, बहन की शादी से पहले सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Apr 2023 04:41:09 PM IST

बिहार: मातम में बदली खुशियां, बहन की शादी से पहले सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

- फ़ोटो

SHEKHPURA: शेखपुरा में एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच दो सगे भाइयों की जान चली गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गईं। घटना शेखोपुरसराय थाना के पास स्थित हनुमान मंदिर की है।


मृतक दोनों भाइयों की पहचान नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र स्थित उगमा गांव के रहने वाले अनिल महतो के 18 साल के बेटे अर्जुन कुमार और 10 साल के बेटे दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों भाई आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ सुधार कराने के लिए शेखोपुरसराय बाजार जा रहे थे, तभी थाने से महज थोड़ी दूरी पर ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला। इस घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।


हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।ग्रामीणों के मुताबिक, घर में बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों का शव घर पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।