1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Oct 2022 07:37:23 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI : खबर मधुबनी से है, जहां भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए है। घटना बिस्फी थाना क्षेत्र स्थित रघौली ते दुधैला के पास की है। यहां तेज गति से आ रही यात्री बस और हाइवा की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर दुधैला गांव के पास बस और हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गई। यात्रियों से भरी बस दरभंगा से बेनीपट्टी की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायलों में एक शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।