1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 27 Jan 2022 03:24:13 PM IST
- फ़ोटो
SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला ताजपुर थाना के मोतीपुर सब्जी मंडी के पास की है. जहां बाइक सबार दो अपराधियों ने एक चलती बस का काफी देर तक पीछा किया फिर बस धीमा होते ही बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बस के चालक को दो गोली लगी जबकि फायरिंग से बस में सवार यात्रियों में भगदड़ मच गया.
इस घटना में बस ड्राइवर घायल हो गया. जिसके बाद उसे ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों द्वारा इस घटना को लूटपाट की नीयत से अथवा किसी अदावत से अंजाम दिया गया है. इसका खुलासा फिलहाल नही हो पाया है. वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ताजपुर के कोल्ड स्टोर चौक पर एनएच 28 को जाम कर दिया है. वही मौके पर स्थानीय प्रशासन पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है.