1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 20 Oct 2024 04:54:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब विभिन्न दलों में उम्मीदवारों के बीच सिबंल बांटने का काम शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री और गया सांसद जीतनराम मांझी ने इमामगंज सीट से हम उम्मीदवार दीपा मांझी को पार्टी का सिंबल सौंप दिया।
दरअसल, जीतनराम मांझी के सांसद निर्वाचित होने के बाद इमामगंज की सीट खाली हुई है। इस सीट से जीतनराम मांझी विधायक रह चुके हैं। एनडीए में इस बार भी यह सीट हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के पास है। जीतनराम मांझी ने इस सीट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की पत्नी यानी अपनी बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है।
इमामगंज सीट से जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी की राजनीतिक एंट्री हो रही है। इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी के रोशन कुमार माझी उर्फ राजेश मांझी से होगा। महागठबंधन ने इमामगंज सीट से रोशन कुमार माझी उर्फ राजेश मांझी को अफना साझा उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले इस सीट से जीतनराम मांझी विधायक हुआ करते थे।
बता दें कि, देशभर के 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें बिहार की चार सीटें भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। रामगढ़ में आरजेडी के सुधाकर सिंह, तरारी में सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद ये चारों सीटें खाली हुई हैं।