बिहार कैबिनेट की बैठक, 18 एजेंडों पर लगी मुहर

1st Bihar Published by: Updated Sat, 11 Jan 2020 01:21:21 PM IST

बिहार कैबिनेट की बैठक, 18 एजेंडों पर लगी मुहर

- फ़ोटो

PATNA : की ताजा खबर पटना से आ रही है जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। नीतीश कैबिनेट ने कुल 18 एजेंटों पर मुहर लगाई है। राज्य सरकार ने बिहार में गवाहों को पहली बार सुरक्षा सुविधा मुहैया कराते हुए गवाह सुरक्षा योजना को मंजूरी दी है।

गवाह सुरक्षा योजना के तहत कोर्ट में चल रहे अति संवेदनशील मुकदमा में गवाहों को सरकार की तरफ से विशेष सुरक्षा दी जाएगी। संवेदनशील मुकदमों के गवाहों के माता-पिता भाई-बहन समेत अन्य परिजनों को भी सरकार सुरक्षा मुहैया कराएगी। इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गयी है। 

नीतीश कैबिनेट ने अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर किए जाने को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडे को 1 साल का सेवा विस्तार भी दिया गया है।