1st Bihar Published by: Updated Mon, 24 Oct 2022 09:22:28 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदन बखरी के पास की है। घटना कल यानी रविवार की है। कार ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें दोनों की जान चली गई। इसके बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना पाकर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतकों की पहचान शिवहर के माधोपुर अनंत के अभिषेक कुमार और मीनापुर थाना के धरमपुर इलाके के मो. कपिल के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक एक प्राइवेट कंपनी में जबकि कपिल निजी गैराज में काम करते थे। हादसे के बाद दोनों को हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कार जब्त कर ली गई है। वहीं आगे की कारवाई भी शुरू कर दी जायेगी।