1st Bihar Published by: SONU Updated Fri, 25 Oct 2024 12:58:51 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर धनतेरस से पहले बिना होल मार्का एवं बिना कागजात के करीब 70 लाख की चांदी को जब्त किया है। सात बैग में 66 किलो चांदी के साथ चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कटिहार एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद रोड स्थित कटिहार बोर्डिंग से इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से 7 बैग मिले हैं, जिनमें से चांदी के आभूषण बड़ी खेप बरामद हुई है।
सदर डीएसपी ने इस उपलब्धि के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि चांदी के इस खेप का अनुमानिक मूल्य 60 से 70 लाख है और इससे जुड़ा हुआ कोई वैध कागज इन लोगों के पास नहीं मिला है और कोई भी कागजात पेश नही किया गया है। गिरफ्तार सभी लोग बंगाल के नदीया के रहने वाले हैं।