1st Bihar Published by: SONU Updated Thu, 14 Nov 2024 05:09:49 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: कटिहार में दबंगों द्वारा किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसानों ने विरोध करते हुए अपनी जमीन पर खुद जोताई करने का प्रयास किय तो दबंगों ने अपनी ताकत दिखाते हुए किसानों पर हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग की। घटना मनिहारी के रतनपुर गांव की है।
घटना की सूचना मिलते ही मनिहारी और मनसाही थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सभी साक्ष्यों को संकलित कर रही है, ताकि घटना के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
घटना तब हुई जब कुछ किसान अपनी जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जोताई करने पहुंचे। दबंगों ने उन्हें रोका और गालियां दीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब दबंगों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे गांव में हड़कंप मच गया हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना ने किसानों में दहशत का माहौल है।