Bihar Crime News: जान का दुश्मन बना जिगरी दोस्त, छोटी सी बात पर युवक के सिर में दाग दी गोली

1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Tue, 12 Nov 2024 01:41:06 PM IST

Bihar Crime News: जान का दुश्मन बना जिगरी दोस्त, छोटी सी बात पर युवक के सिर में दाग दी गोली

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर में एक जिगरी दोस्त अपने ही दोस्त की जान का दुश्मन बन गया। युवक ने मामूली विवाद के बाद दोस्त के सिर में गोली दाग दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट चौक के पास की है।


घायल युवक की पहचान बालू घाट रोड के वार्ड 4 निवासी दिनेश यादव के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे बालू घाट चौक के पास अचानक गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया। गोली लगने से सोनू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों के सहयोग से  सोनू को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।


सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए रेफरल स्पताल के डॉक्टरों ने उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। फिलहाल इस वारदात के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है।