Bihar Crime News: कर्ज का पैसा वापस मांगना पड़ा भारी, बदमाशों ने पेचकस मारकर युवक को किया लहूलुहान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Oct 2024 05:36:27 PM IST

Bihar Crime News: कर्ज का पैसा वापस मांगना पड़ा भारी, बदमाशों ने पेचकस मारकर युवक को किया लहूलुहान

- फ़ोटो

CHHAPRA: छपरा में कर्ज का पैसा मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। कर्ज लेने वाले आरोपी ने युवक को पेचकर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक के पास की है।


दरअसल, आपसी विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में पेंचकस मार दिया है। आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक नगर थाना अंतर्गत नगरपालिका चौक निवासी सुरेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय कुंदन कुमार है।


घायल युवक ने बताया कि मोहल्ले के ही अजय राय ने उसके पेट में पेंचकस मारा है। दोनों के बीच पैसे का लेन-देन चलता था और जब उसने अपना बकाया पैसा मांगा तो विवाद हो गया और इसी दौरान उसने पेट में पेचकस मार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।