1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Dec 2024 01:57:17 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: मुंगेर में शातिर चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा। कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लालूज पोखर स्थित लल्लू पोखर काली मंदिर में चोर ने मां काली के प्रतिमा से कीमती आभूषणों की चोरी कर ली। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, लल्लू पोखर काली मंदिर में जब स्थानीय महिलाएं पूजा करने पहुंची तो पाया कि मां काली की प्रतिमा से गायब हैं। जिसके बाद इस बात की सूचना मंदिर प्रशासन को दी गई। मंदिर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो सारा मामला साफ हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे चोर सबसे पहले मंदिर में प्रवेश करता है। उसके बाद वहां मां की प्रतिमा को प्रणाम करता है उसके बाद वह गहनों की चोरी कर वहां से चुराकर चंपत हो जाता है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।