1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Nov 2024 05:10:17 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना गया से सामने आई है, जहां एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ दो दरिंदों ने हैवानियत की है। घर से लापता बच्ची को सड़क के किनारे से गंभीर हालत में बरामद किया गया है। घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम सात साल की मासू बच्ची घर के पास खेल रही थी और वहीं से अचानक लापता हो गई। रात भर परिजन तलाश करते रहे लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। अगले दिन गांव के लोगों ने बच्ची को सड़क किनारे से बेसुध हालत में बरामद किया।
बच्ची की हालत देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची वारदात के समय पड़ोस के रहने वाले एक शख्स के साले पल्लू मांझी के साथ खेल रही थी।
परिजनों का आरोप है कि पल्लू मांझी ही उसे झूला झुलाने की बात कह उसे अपने साथ ले गया था। उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसे सड़क के किनारे ले जाकर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है हालांकि फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।