1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Dec 2024 12:43:21 PM IST
- फ़ोटो
ARA: बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर इलाके में एक शादी समारोह के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी में दुल्हन का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह वारदात बुधवार देर रात सक्कडी गांव में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में बारातियों के स्वागत के लिए आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में कुछ युवक नर्तकियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे और हवाई फायरिंग करने लगे। जब दुल्हन के भाई राजेश कुमार ने इसका विरोध किया तो उन पर गोली चला दी गई। राजेश आर्मी में हवलदार के पद पर जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
घटना के समय राजेश अपनी छोटी बहन काजल की शादी में शामिल होने आए थे। उन्होंने बताया कि बारात के आने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर फायरिंग कर दी गई। गोली उनके दाहिने हाथ की कोहनी में लगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।