1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sat, 02 Nov 2024 11:52:59 AM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास के सासाराम में एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने एकसाथ आधा दर्जन से अधिक से अधिक घरों में पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस ने 10 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार के साथ साथ नशीले पदार्थों को जब्त किया है।
दरअसल, मुबारकगंज में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की तथा मौके से कई आधुनिक हथियार, हीरोइन-ड्रग्स, नागड़ी के अलावा लैपटॉप तथा मोबाइल बरामद किया है। रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना के मुबारकगंज में कुछ लोगों के घर में हथियार छुपा कर रखा गया। साथ ही नशीले पदार्थों का कारोबार भी हो रहा है।
एसपी रौशन कुमार ने खुद दलबल के साथ इलाके में 6 से 7 घरों में यह छापेमारी की, जिसमें कई हथियार मिलने की सूचना है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक कुल 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इन लोगों के पास से हथियार एवं ड्रग्स मिले हैं।
एसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही कुल गिरफ्तारी की सूचना साझा की जाएगी। वही बरामद हथियारों के बारे में भी फाइनल संख्या थोड़ी देर के बाद बताई जाएगी। फिलहाल छापामारी खत्म हो गई है एवं जांच चल रही है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके उपरांत थी हथियारों की संख्या बरामद नगदी एवं ड्रग्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।