1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 21 Nov 2024 11:30:39 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। तिलक समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद तीन बदमाशों ने युवक को तबतक पीटा जबतक की उसकी जान नहीं चली गई। इस घटना के बाद तिलक समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा-1 पंचायत अंतर्गत बालूपर की है।
मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना अंतर्गत चमथा-1 पंचायत के पूर्व उप सरपंच रंजीत राय के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि बीती रात मृतक के चचेरे भाई राहुल कुमार का तिलक था। तभी दो-तीन की संख्या में युवक वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर मनीष के साथ कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया है कि तीनों बदमाशों ने को ईंट एवं लाठी डंडे से पीट-पीटकर मनीष की जान ले ली।
आनन फानन में परिजन उसे उठाकर इलाज के लिए दलसिंहसराय स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया और तिलक की खुशियां पल भर में मातम में बदल गया। इस घटना के परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। तेघरा डीएसपी के नेतृत्व में बछवारा थाने की पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि मनीष कुमार ने झाड़खंड पुलिस में दौड़ कंप्लीट कर लिया था और आगे की परीक्षा की तैयारी कर रहा था।