1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 29 Nov 2024 05:33:57 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात रामप्रवेश महतो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया शातिर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि शुक्रवार को एक संयुक्त अभियान में जिला आसूचना इकाई और अहियापुर थाना पुलिस ने मुजफ्फरपुर के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रामप्रवेश महतो को अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछीया गांव से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि कुख्यात रामप्रवेश महतो कई अपराधों में शामिल था और अवैध हथियारों की तस्करी करता था। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में अहियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।