1st Bihar Published by: RAJKUMAR Updated Thu, 24 Oct 2024 06:01:01 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा में एक सनकी आशिक ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी युवक प्रेमिका के फोन पर बंद करने से नाराज था और इसी को लेकर उसने लड़की के पिता की जान ले ली। घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के उगामा गांव की है।
दरअसल, बीते 17 अक्टूबर को उगमा प्राथमिक विधायलय के छत पर जितेंद्र रविदास का शव मिला था। शव मिलने के बाद अस्थावां थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। जांच के क्रम में पता लगा की मृतक की बेटी गांव के ही अजय रविदास से मोबाइल फोन के माध्यम से बात करती थी। जिसका मृतक विरोध करता था और बेटी का मोबाइल फोन तोड़ दिया।
इस बात की जानकारी मिलने के बाद अजय रविदास ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर जितेंद्र रविदास की हत्या की साजिश रच दी और उसे खाने पीने के बहाने स्कूल के छत पर बुलाया जहां सभी ने पहले नशा का सेवन किया और जब जितेंद्र रविदास नशे में हो गया तो अजय रविदास और उसके तीनो दोस्तों ने मिलकर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि इस मामले मृतिका की पत्नी ने अज्ञात के विरुद्ध अस्थावां थाना में मामला दर्ज कराई थी। यह कांड पूरी तरह से ब्लाइंड था लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना में शामिल सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।