1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 May 2023 06:47:12 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: राज्य के गया में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया है. जिले स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दमकापुर गांव में यहां करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है दोनों भाई मोटर ठीक कर रहे थे. इस दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने के बाद इनकी मौत हो गई. उस वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को डंडे मारकर बिजली के तार से छुड़ाने की कोशिश की. साथ ही उपचार के लिए परिजनों ने दोनों को CHC फतेहपुर में एडमिट भी कराया था.
मृतकों में 28 साल के कपिल यादव और 18 साल राहुल यादव फतेहपुर थाना क्षेत्र के दमकापर गांव निवासी लखन यादव के बेटे थे. परिवार वालों ने बताया कि कपिल और राहुल अपने चाचा के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक मोटर पंप ठीक कर रहे थे. इसी बीच लोहे का रॉड 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया. हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद मेडिकल कालेज में रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. SI सत्यनरायण शर्मा ने कहा कि मृतकों के घर वालों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.