1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 May 2023 11:59:13 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA: दहेज के लोभ में ससुराल वालों ने फिर एक विवाहिता की जान ले ली. घटना बिहार के नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के पचासा पर गांव का है. जहां ससुराल वाले विवाहिता की हत्या कर घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
मृतिका की पहचान पचासा पर गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. मृतिका के पिता हिलसा थाना के गुलिनी गांव निवासी रामप्रीत प्रसाद ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की शादी करीब 3 साल पहले पचासा पर गांव निवासी संतोष कुमार के साथ की थी. शादी के दौरान उन्होंने हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन इधर कुछ दिनों से बाइक एवं सोने की चेन की मांग को लेकर उनकी पुत्री खुशबू कुमारी को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे.
पिता ने बताया कि आज उन्हें सूचना मिली की उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. जब उसके ससुराल पचासा गांव पहुंचे अपनी पुत्री का शव पड़ा था और ससुराल वाले फरार मिले. फलहाल सूचना मिलने के बाद चिकसौरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है.