ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना Tej Pratap Yadav Controversy: तेजप्रताप के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, बताया धन्यवाद का पात्र; लालू से की यह अपील सोने के हार की मांग को लेकर टूटी शादी, दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला, खाली हाथ लौटी बारात Bihar Crime News: बारात देखने गई युवती के साथ रातभर हैवानियत, रेप के बाद बदमाशों ने मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बारात देखने गई युवती के साथ रातभर हैवानियत, रेप के बाद बदमाशों ने मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: अवैध संबंध के शक में पति ने कर दिया बड़ा कांड, धारदार हथियार से पत्नी को काट डाला Bihar Crime News: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला यह इलाका, दो लोगों को लगी गोली; बिहार में क्या हो रहा है?

बिहार दिवस समारोह का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, 3 साल बाद गुलजार हुआ पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Mar 2022 09:51:26 PM IST

बिहार दिवस समारोह का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, 3 साल बाद गुलजार हुआ पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान

- फ़ोटो

PATNA: बिहार राज्य के गठन के प्रतीक के तौर पर 22 मार्च को हर साल बिहार दिवस मनाया जाता है। बिहार सरकार हर साल बिहार दिवस मनाती है। कोरोना के कारण पिछले तीन साल से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। लेकिन आज 3 साल बाद फिर से पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान गुलजार हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया। 


इस दौरान पटना के गांधी मैदान में भारी संख्या में लोग इस समारोह को मनाने पहुंचे थे। गांधी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में ड्रोन शो आर्कषण का मुख्य केंद्र बना रहा। 500 ड्रोन की मदद से लेजर शो दिखाए गए। वही बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के गानों से लोग खुद को झूमने से नहीं रोक पाए।


बता दें कि जल-जीवन-हरियाली थीम पर आधारित बिहार दिवस को लेकर राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं। पटना में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में हरेक क्षेत्र में विकास हो रहा है। कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है जहां विकास कार्य नहीं हुए हैं। बिहार के गौरव को हासिल करने की कोशिश की जा रही है। नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से स्थापित किया गया है। नालंदा विश्वविद्यालय के पुराने अवशेषों को विश्व धरोहर के रूप में लाने की कोशिश गयी है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग शाम होने के बाद घर में ही रहते थे। लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे लेकिन अब ऐसी बात नहीं है। लोग बेखौफ घर से बाहर निकल रहे हैं। राज्य के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। अल्पसंख्यक, महिला, अनुसूचित जाति-जनजाती सभी का विकास हुआ है। 


 बिहार पर मुख्य कार्यक्रम पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रहा है जो तीन दिनों तक चलेगा। बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 और 24 मार्च तक चलेगा।पटना के ही श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कुछ अन्य कार्यक्रम को भी रखा गया है। गांधी मैदान में पहली बार 500 ड्रोन से शो किया गया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है। 


वही रंग-बिरंगी रोशनी के बीच बने आकर्षक स्‍टाल और तमाम तरह की झांकियां लोगों को बिहार के गौरव का अहसास करा रही हैं। इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार अपने गौरव को हासिल कर रहा है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी अपनी बात रखी। 


वही बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बिहार के विकास और गौरव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वही ऊर्जा विभाग के स्टॉल में पुराने मीटर व स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंतर को दिखाया गया। स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जो भी अफवाहें या भ्रांतियां हैैं उसके संबंध में लोगों को अवगत कराया गया। वही गांधी मैदान में आए लोगों के सवालों का भी जबाव दिया गया। बिजली के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के बारे में भी विभाग ने जानकारी दी।