1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 16 Jun 2023 10:11:05 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: खबर मधुबनी से आ रही है, जहां तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों लड़कियों नहाने के लिए तालाब में उतरी थीं, इसी दौरान गहरे पानी में चली गई। जबतक तीनों को बाहर निकाला गया उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद में मृतकों के परिवार में कोहराम मच गई है। घटना राजनगर थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी गांव की है।
तीनों की पहचान नारायण पट्टी गांव निवासी नंदनी कुमारी, नेहा कुमारी और गोली कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर नंदनी, नेहा और गोली नहाने के लिए गांव के तालाब में गई थीं। काफी देर तक जब तीनों वापस नहीं लौटी तो परिजन उनकी तलाश में निकले। तालाब के किनाने तीनों के कपड़े बरामद होने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
काफी मशक्कत के बाद तीनों को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें थीं।