1st Bihar Published by: Ajit Updated Thu, 06 Oct 2022 11:27:58 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: खबर भागलपुर की है, जहां बदमाशों ने बुधवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना नवगछिया पुलिस जिले की है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक युवक देर रात इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के चंड़ी स्थान के पास मेला घूमने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर अपराधियों से नोकझोंक हुई और अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जांच में जुट गई। वहीं, मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुण्ड के रहने वाले नरेश यादव के बेटे अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।