1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sat, 08 Oct 2022 07:52:18 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : खबर समस्तीपुर से है, जहां बार बालाओं के अश्लील डांस के दौरान जमकर मारपीट हुई है। घटना उजियारपुर के लोहागीर गांव की है। यहां दुर्गा पूजा के समापन के मौके पर शुक्रवार को ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूसे चले। विवाद इतना बढ़ गया कि बाद में कार्यक्रम को बंद कराना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दुर्गा पूजा समापन को लेकर लोहागीर पूजा समिति द्वारा आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को डांस के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम निर्धारित समय पर शुरू हो गया था। दर्शक भोजपुरी गीतों का आनंद ले रहे थे इसी दौरान रात के करीब 11 बजे बार बालाओं ने एक फूहड़ भोजपुरी गाने पर जैसे ही डांस करना शुरू किया। कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोग इसका विरोध करने लगे और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई।
इस दौरान आयोजक समिति की ओर से मंच पर खड़े युवक भीड़ में कूद गए और मारपीट शुरू कर दी। कुछ लोग इस गाना को बंद कराने की मांग कर रहे थे जबकि आयोजक पक्ष इस गाने को जारी रखने पर डटे हुए थे। हालांकि गांव के लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ लेकिन मारपीट हो जाने के कारण कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया। उधर इस बाबत उजियारपुर पुलिस का कहना है कि उसे इस मामले की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।