1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 May 2023 04:38:21 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां गंडक नदी में दो युवकों के डूबने से हड़कंप मच गया है। नदी से एक युवक का शव बरामद हुआ है जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही नदी के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता दूसरे युवक को नदी में तलाश कर रही है। घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित नरहन पुरानी पुल के पास की है।
मृतक की पहचान भुसवर के वार्ड संख्या 1 निवासी अजय महतो के 19 साल के बेटे अनुज कुमार के रूप में की गई है जबकि लापता युवक की पहचान विभूतिपुर पूरब वार्ड-8 के रहने वाले लालो शर्मा के 18 वर्षीय बेटे पंकज कुमार के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चार युवक बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने लिए गए थे। नदी में स्नान करने के दौरान अनुज और पंकज गहरे पानी में चले गए बाकी दो युवकों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई।
दोनों लड़कों द्वारा घटना की जानकारी अनुज और पंकज के परिजनों को दिए जाने के बाद उनमें कोहराम मच गया। परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के पास पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से अनुज का शव बरामद कर लिया है जबकि पंकज को नदी में तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।