1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Sep 2022 10:35:26 AM IST
- फ़ोटो
SARAN: बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। ताज़ा मामला सारण का है, जहां ज्वेलरी दुकान से चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। वारदात मढ़ौरा बाजार सोनारपट्टी स्थित बद्रीनाथ प्रसाद के ज्वेलरी शॉप का है। चोरों ने दुकान की शटर तोड़ दी और अंदर घुस गए। उन्होंने दुकान में रखे लाखों के गहने पर हाथ साफ़ कर दिया।
सारण के मढ़ौरा बाजार सोनारपट्टी स्थित बद्रीनाथ प्रसाद के ज्वेलरी शॉप से लाखों की चोरी कर ली गई है। शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और दुकान से 15 किलो चांदी और 100 ग्राम सोना लेकर भाग गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में पहुंची मढ़ौरा पुलिस, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। वहीं, भारी संख्या में जूटे मढ़ौरा बाजार के व्यवसायी, नगर के कई नेताओं और व्यवसायियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। वे बाजार में गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।