1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Sep 2021 09:57:07 AM IST
- फ़ोटो
ARWAL : बिहार के अरवल जिले में आज सुबह-सवेरे दर्दनाक हादसा हुआ. नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, दो बच्चों को सुरक्षित पानी से बाहर निकाल लिया गया. उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना अरवल जिले के आगानूर चौकी कामता मठिया और अरवल घाट पर हुई. बताया जा रहा है कि सोन नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
पुलिस के अनुसार जिउतिया पर्व को लेकर सोन नदी में महिलाएं स्नान करने गई थी. उनके साथ बच्चे भी गए थे. बालू निकासी के कारण सोन नदी के घाटों पर काफी गहराई है, बच्चों को स्नान करने के दौरान इसका अंदाजा नहीं हुआ और वे स्नान करने वहां ही चले गए. जिसके कारण यह हादसा हुआ.
आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया जबकि ग्रामीणों के प्रयास से दो बच्चों को बचा लिया गया है. मृत बच्चों के घर में इस घटना के बाद से चीख पुकार मच गया है.