1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Sat, 12 Jun 2021 07:03:50 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : इस वक्त एक ताजा खबर बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है. एक भीषण सड़क हादसे में इंजीनियर की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में एक अन्य शख्स बुरी तरह जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाजे के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र की है, जहां महाराजगंज मोड़ के पास हुए एक भीषण रोड एक्सीडेंट में इंजीनियर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक इंजीनियर आशीष कुमार श्री सीमेंट की कंपनी में कार्यक्रत था. इस हादसे में सुपरवाइजर सुमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कर्मी कम्पनी से काम करके घर के लिए बाइक से निकले थे.
इसी क्रम में इंजिनियर का पैर बाइक से फिसल गया, जिससे अनियंत्रित होकर दोनो बाइक से गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से इंजिनियर की मौत हो गई. घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया है, जबकि घायल कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.