1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Sep 2021 10:13:56 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार में कल पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदन होना है. आचार संहिता लागू होने के बाद भी प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला दरभंगा से सामने आया है जहां मुखिया जी का भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमका लगाते वीडियो वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में मुखिया जी डांसर के साथ अश्लील हरकत करते भी नज़र आ रहे हैं.
मामला दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के रसियारी पंचायत का है. वीडियो में ठुमका लगाते मुखिया जी का नाम सूर्य कामति है. बताया जाता है कि मुखिया जी ने विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डांस प्रोग्राम का आयोजन किया था. डांसर नाच रहे थे तभी मुखिया सूर्य कामति मंच पर चढ़ गए और डांस करने लगे. इस दौरान गांव के कई युवक भी मंच पर चढ़कर डांस करते रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुखिया डांसरों के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं और उन्हें पैसे भी दे रहे हैं.
हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार की टीम नहीं करती है. लेकिन वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग मुखिया पर पंचायत के विकास के पैसे को ऐसे ही करतूत में बर्बाद करने के आरोप लगा रहे हैं.