1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sun, 18 Apr 2021 01:46:19 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार के गया जिले में जदयू नेता के साथ एक दर्दनाक घटना हुई. इस घटना में उनकी जान चली गई. दरअसल वह बेल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. इस दौरान पांव फिसलकर नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में शोक की लहर दौड़ गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
घटना बिहार के गया जिले की है, जहां इमामगंज के प्रखंड के बारा गांव में जनता दल यूनाटेड के एक नेता की मौत हो गई. बताया जाता है कि जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद के घर के पास बेल का पेड़ है. वह बेल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. लेकिन यह बेल उनके लिए जानलेवा बन गया. पेड़ से नीचे गिरने के बाद उनकी मौत हो गई.
जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि अपने घर के पास पेड़ पर चढ़कर बेल तोड़ रहे थे. इसी क्रम में उनका संतुलन बिगड़ गया और पांव फिसलने के कारण वे नीचे गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है. परिवार में कोहराम मच गया है.
उधर डॉ. अरविंद प्रसाद की मौत की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई. शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगाें का तांता लगा रहा.