ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

हैवान पुलिसकर्मी को सजा दो: लॉकडाउन में बच्चे पर इतनी लाठियां बरसायी कि बुरी तरह फट गयीं उंगली, अब उसे काटने की नौबत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 May 2021 07:30:17 PM IST

हैवान पुलिसकर्मी को सजा दो: लॉकडाउन में बच्चे पर इतनी लाठियां बरसायी कि बुरी तरह फट गयीं उंगली, अब उसे काटने की नौबत

- फ़ोटो

GAYA : बिहार के लॉकडाउन के दौरान अपनी हनक दिखाने पर आमदा पुलिसकर्मियों ने एक नाबालिग लड़के पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसायीं. बच्चे पर इस कदर लाठियां चलायी गयीं कि उसकी उंगली बुरी तरह फट गयी. अब उस उंगली को काटने तक की नौबत आ गयी है. सवाल ये है कि क्या बच्चे पर लाठी बरसाने वाले हैवान पुलिसकर्मी को सजा दी जायेगी. 


गया में पुलिस ने की बर्बर पिटाई
जिस बच्चे का हम जिक्र कर रहे हैं उसका कसूर सिर्फ इतना था कि लॉकडाउन में वह अपने पिता के लिए दवा लाने निकल गया था. मामला गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़े इलाके का है. पिता के लिए दवा लेकर लौट रहे लड़के को पुलिसवालों ने रोका औऱ ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी. 


इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसवाले बिना कुछ देखे लाठियां बरसा रहे थे. लाठी की चोट से शरीर को बचाने के लिए उस लड़के ने अपने हाथों को आगे कर दिया. नतीजतन पुलिस की कई लाठी उसके हाथों पर पड़ी. लाठी इतनी बर्बरता से बरसाये जा रहे थे कि उस लड़के के हाथ की उंगली बुरी तरह फट गयी. हाथ से खून बहता रहा औऱ लाठी बरसा कर पुलिस वाले निकल गये. 


उंगली काटने की नौबत
पुलिस की लाठी से चोट खाये लड़के को गया के जेएलपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया है लेकिन कहा है कि तत्काल उंगुली का ऑपरेशन करना पड़ेगा. अगर ऑपरेशन नहीं किया गया तो उंगली काटनी भी पड़ सकती है. लड़के के परिजन पैसे का इंतजाम करने में लगे हैं. लेकिन समस्या सिर्फ पैसे की नहीं है, कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश अस्पतालों में दूसरे मरीजों का इलाज बंद है. लिहाजा सही तरीके से ऑपरेशन हो पाना भी मुश्किल है. 


पुलिस में दर्ज करायी शिकायत
पुलिस की लाठी से चोट खाने वाले नाबालिग लड़के का नाम अफसर है. उसके परिजनों ने लाठी बरसाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. परिजनों का कहना है कि हैवान बने पुलिसकर्मियों ने तब लाठियां बरसायी जब अफसर दवा लेकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंच गया था. उसने ऐसा कौन सा गुनाह किया था कि इस बर्बर तरीके से उसे पीटा गया. उधर गया कोतवाली थाने के थानेदार मृत्युंजय सिंह ने कहा कि मामले की रिपोर्ट उपर के अधिकारियों को भेजी गयी है. दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.