BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar Election 2025: NDA की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए संजय झा, NDA में सीट शेयरिंग पर क्या बोले? Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 19 Sep 2021 01:22:32 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : बिहार के वैशाली जिले से प्रेम प्रसंग का एक ताजा मामला सामने आया है. दरअसल एक लड़की ने जिम ट्रेनर के साथ घर से भागकर शादी रचा ली है. लड़की खुद को बीजेपी सांसद की बहन बता रही है. उसने अपने जान को ख़तरा बताया है. जिम ट्रेनर और उसकी प्रेमिका कोर्ट मैरिज करने के बाद एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.
मामला वैशाली जिले के नगर थाना का है. यहां एक जिम ट्रेनर ने राजस्थान की रहने वाली एक लड़की को घर से भागकर उससे शादी कर ली है. दोनों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लड़की बीजेपी के सांसद निहालचंद मेघवाल उर्फ़ निहालचंद चौहान को अपना भाई बता रही है. वीडियो में लड़की कह रही है कि "पापा आप निहालचंद मेघवाल भईया के पोलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर परेशान कर रहे हैं. हमें जीने दीजिये. मैंने अपनी मर्जी से शादी की है और मैं लक्की के साथ ही सेटल होना चाहती हूँ."
जिस जिम ट्रेंकर के साथ लड़की ने शादी की है, उसका नाम लक्की बताया जा रहा है. इसके पिता का नाम विजय कुमार है, जो वैशाली जिला के हाथसार गंज के वार्ड नंबर एक के निवासी बताये जा रहे हैं. अनुसूचित जाति से आने वाला लक्की का कहना है कि वह फिलहाल राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन में रहता है. जिस लड़की से इसने शादी की है, उसका नाम कनिका सोनी है. कनिका मूल रूप से हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 29 की रहने वाली है.
बीते 13 सितंबर को इन दोनों ने घर से भागकर श्रीगंगानगर स्थित एक मंदिर में पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचाई. अगले दिन 14 सितंबर को भी इन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद लक्की और कनिका वहां से भागकर बिहार आ गए.
उधर कनिका के घरवालों ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत कर दी. बीती रात राजस्थान पुलिस हाजीपुर पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. इधर लक्की और कनिका को इस बात की खबर लग गई. दोनों ने मोबाइल में एक वीडियो रिकार्ड किया और उसमें कनिका ने बताया कि उसके पिता उसे परेशान कर रहे हैं. उसने अपनी मर्जी से लक्की से शादी रचाई है. बीजेपी के सांसद निहालचंद मेघवाल भइया के पावर का पापा गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
इतना कुछ होने के बाद लक्की और कनिका ने हाजीपुर नगर थाने में जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इस प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है. लक्की ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शादी का डॉक्यूमेंट भी शेयर किया है.