Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Oct 2021 10:45:04 AM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया में एक बड़ा हादसा हुआ है. भीषण रोड एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. सभी लोग दुर्गा पूजा का मेला देखकर ऑटो से घर लौट रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
घटना खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना इलाके की है. यहां हरि नगर टोला में देर रात NH-31 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान गोछारी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार की पत्नी सुधा देवी (42), पंकज कुमार के बेटे अनिकेत कुमार (17) और गौतम कुमार के बेटे दर्शित कुमार (2) के रूप में की गई है. ये सभी स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार के हैं.
आपको बता दें कि स्व. सत्यनारायण चौरसिया के परिवार पर पिछले दो-तीन साल से लगातार दुःखों का पहाड़ टूट रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले मृतक के पिता अचानक लापता हो गए थे. जिसमें उनकी हत्या की आशंका जताई गई. इससे पहले लगभग 2 साल पूर्व दादा सत्यनारायण चौरसिया भी ट्रेन से कट गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी. अब इसी परिवार में एक बेटी और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इस हादसे में घायलों की पहचान घायलों में पंकज कुमार के 19 साल के पुत्र निशांत कुमार, स्व. सत्यनारायण प्रसाद के 40 साल के पुत्र गौतम कुमार, गौतम कुमार की 35 साल की पत्नी भारती कुमारी, गौतम कुमार की पुत्री रिमी कुमारी, पंकज कुमार की 40 साल की पत्नी पुष्पलता कुमारी, मुकेश कुमार की पुत्री शाक्षी कुमारी और बालेश्वर मुनी के पुत्र अशोक मुनी के रूप में की गई है.
इस बड़े हादसे को लेकर जानकारी मिली है कि एक आटो पर सवार होकर गौछारी और खटहा के लोग महेशखूंट से दुर्गा पूजा मेला देखकर घर लौट रहे थे. देर रात करीब 11.30 बजे पश्चिम की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ और उसपे सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक की मौत इलाज के क्रम में हुई.
महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल भेजा. घायलों को भी सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां इलाज चल रहा है. आटो और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बताया गया है कि घटना घटित होने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.