1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Jun 2021 08:50:56 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की रफ़्तार धीमी पड़ते ही अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ट्रेन और फ्लाइट की संख्या भी कम कर दी गई थी. इसी बीच रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे ने 24 जून से आठ जोड़ी स्पेशल यात्री ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने का फैसला लिया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने कहा कि गर्मी की भीड़ को दूर करने के लिए 24 जून से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, पटना-भभुआ रोड (गया और आरा के रास्ते), दानापुर-राजगीर, धनबाद-रांची, हावड़ा-धनबाद, रांची-देवघर और गया-धनबाद रूट पर विशेष यात्री ट्रेनों की सेवाएं बहाल कर दी जाएगी.
इस बीच, बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन ने रेलवे अधिकारियों से पटना-बक्सर, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना, पटना-बरौनी वाया पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना-झाझा, दानापुर-मोकामा, सासाराम-पटना और इस्लामपुर-पटना मार्ग जल्द से जल्द मेमू ट्रेनों की सेवाएं बहाल करने की गुजारिश की है.