1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 15 Aug 2021 05:47:19 PM IST
- फ़ोटो
ROHTAS : बिहार के रोहतास में पटना के एक युवक की मौत हो गई है. रोहतास के मशहूर मांझर कुंड में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है. घटना के बाद मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना रोहतास जिले के दारीगांव थाना क्षेत्र की है. यहां माँझर कुंड झरना में नहाने के दौरान 20 साल के एक युवक की मौत हो गई है. पानी में डूबने से युवक की जान गई है. मृतक की पहचान हसन मुस्तफा के रूप में की गई है, जो राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले वशिउद्दीन मुस्तफा का बेटा बताया जा रहा है.

इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि हसन मुस्तफा अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. पिकनिक मनाने के दौरान ये लोग मांझर कुंड में नहाने लगे. झरना में नहाने के दौरान दौरान हसन मुस्तफा का पैर फिसल गया. जिसके कारण वह ज्यादा गहरे पानी में चला गया. पानी में डूबने के कारण उसकी जान चली गई.
मांझर कुंड के पास पिकनिक मना रहे अन्य लोगों ने हादसे के बाद हसन को पानी से निकाला और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने हसन को मृत घोषित कर दिया.