1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Oct 2021 06:17:35 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : बिहार के मुंगेर जिले से प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक महिला, ट्रक चलाने वाले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला तीन बच्चों की मां है. पति ने संबंधित थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना मुंगेर जिले के टेटियाबंबर थाना क्षेत्र की है. यहां चंद्रपुरा की रहने वाली तीन बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई. महिला का प्रेमी ट्रक का ड्राइवर बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि 18 सितंबर को महिला घर से 14 महीने के बेटे को लेकर पूजा करने देवघरा गई थी. देवघरा से वह वापस नहीं लौटी, खोजबीन करने पर जानकारी हुई कि वह पतघाघर निवासी राजीव कुमार उर्फ राजू के संग फरार हो गई है.
प्रेमी के साथ फरार हुई महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी हाट बाजार करने पतघाघर जाया करती थी. इसी क्रम में शायद पतघाघर निवासी ट्रक ड्राइवर राजू से संपर्क हुआ और दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी. दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनो फरार हो गए. उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.