ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: अवैध हथियार कारोबार के लिए सेफ जोन है बिहार का यह जिला, एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा Bihar News: गया के लोगों के लिए गुड न्यूज, इस दिन से शुरू होगी दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लिइट दाढ़ी नहीं कटवाने पर देवर संग भागी महिला, लौटने पर पति ने थाने में दिया तीन तलाक, कहा..दाढ़ी के लिए 10 बीवियां कुर्बान Builder Arrest: पटना का कुख्यात-फॉड बिल्डर...टॉप-10 की लिस्ट में शामिल बिल्डर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 25 केस Bihar Crime News: बिहार में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा खेल, डेढ़ दर्जन लड़कियों के साथ कई लड़कों को पुलिस ने पकड़ा छातापुर में पैनोरमा ग्रुप का नया प्रोजेक्ट, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 'बंधन पैनोरमा होटल' का भूमि पूजन Success Story: इंजीनियर का बेटा बना IAS अधिकारी, दो बार असफलता के बाद भी नहीं टूटे हौसले, तीसरी बार UPSC में मिली सफलता Bihar News: निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर राजस्व कर्मचारी, 7 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया Bihar Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या से हड़कंप, जांच के बाद हैरान रह गई पुलिस Bihar Education News: शिक्षकों के वेतन को लेकर शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने क्या कहा ? चिट्ठी पढ़वाने लगे.....

बिहार: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, घरवालों के मना करने पर पुलिस ने कराई शादी, रवि ने पूजा की मांग में भरा सिंदूर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Nov 2021 04:00:35 PM IST

बिहार: रॉन्ग नंबर से हुआ प्यार, घरवालों के मना करने पर पुलिस ने कराई शादी, रवि ने पूजा की मांग में भरा सिंदूर

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल रॉन्ग नंबर वाले एक लड़के के प्यार में पड़ी उसकी प्रेमिका ने पुलिस की मौजूदगी में उससे शादी रचा ली. थाने में ही बड़े ही धूमधाम से दोनों की शादी कराई गई. वहां पुलिसवालों के सामने शहनाई बजी और फिर मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेते ही जीवन भर के लिए दोनों एक-दूसरे के हो गए.


मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना इलाके का है. यहां थाने में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई, जो एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. दोनों की मुलाकात एक रॉन्ग नंबर वाले कॉल से हुई थी. फिर दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्रेम संबंध में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि लगभग दो साल पहले मुजफ्फरपुर के औराई के रहने रवि कुमार ने गलती से मोतिहारी की रहने वाली पूजा के नंबर पर कॉल कर दिया था.


दोनों में बात हुई तो पता लगा कि रॉन्ग नंबर है. फिर दोनों में बातें हुईं. फिर तो घंटों तक दोनों बात करने लगे. पूजा ने रवि से शादी करने की इच्छा जाहिर की. रवि इसके लिए तैयार था, लेकिन दोनों के परिजन इस बात से नाराज थे. लेकिन बीते विवार को लड़की औराई थाना पहुंची. इस दौरान पुलिस अधिकारी से अपने प्यार की पूरी दास्तां सुनाई. उन्होंने लड़की की उम्र का वैरीफिकेशन किया. फिर उसके फैमिली को बुलाया. साथ ही लड़के रवि और उसके परिजनों को भी बुलाया गया.


पुलिस अधिकारी ने कहा कि कहा कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं. दोनों प्यार भी करते हैं और शादी करना चाहते थे. ऐसे में अगर उनकी बातों को नहीं सुनते तो हो सकता था, वे कोई गैरकानूनी कदम उठा लेते. दोनों की खुशी हमें इसी में दिखाई पड़ी, इसलिए विधिविधान से दोनों की शादी कर दी गई. बता दें कि पहले तो रवि के परिजनों ने इनकार कर दिया, लेकिन इंस्पेक्टर ने दोनों पक्ष को समझाया. उन्होंने कहा कि जब दोनों बालिग हैं, प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या ऐतराज है. इसके अलावा दोनों लोग एक ही जाति के हैं.


इस दौरान पुलिस अधिकारी के समझाने पर दोनों पक्ष मान गए. जहां औराई में शिव मंदिर में शाम को दोनों की शादी कराई गई. इसके बाद इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मी और गांव के कुछ सम्मानीय लोग बाराती बने. ऐसे में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने थानेदार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद लड़की परिजनों से विदा लेकर ससुराल चली गई.