1st Bihar Published by: Vyom Dipansh Updated Tue, 12 Oct 2021 01:48:46 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से सामने आ रही है जहां नदी में डूबने से 4 लड़कियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के एरिया केमी नगर पंचायत के काजीचक गांव के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार, चार लड़कियां नदी में नहाने गईं थी. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से चारों डूब गईं और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से लड़कियों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया.
मृतकों में काजीचक गांव निवासी सीता कुमारी, शारदा कुमारी, राखी कुमारी और सोनम कुमारी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ सरमेरा थाना अध्यक्ष विवेक राज, सरमेरा प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार और सीओ शिवनंदन सिंह पहुंचे. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.