नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, दो गुटों में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Apr 2021 07:57:20 PM IST

नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, दो गुटों में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

- फ़ोटो

NALANDA : इस वक्त एक ताजा खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की है. इस घटना में एक शख्स को गोली भी लगी है. घायलवस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र की है, जहां मुढ़ारी गांव में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है. आपसी विवाद में फायरिंग और रोड़ेबाजी की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में एक शख्स को गोली लग गई है. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी की पहचान राजकुमार पासवान के रूप में की गए है, जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 


ग्रामीणों ने बताया कि गली से साइकिल निकालने के विवाद में दो टोलों के लोग एक दूसरे से भिड़ गये. इसके बाद दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई. इसके बाद फायरिंग की भी की गयी. सूत्रों की माने तो फायरिंग करने के लिए हथियार की छीना झपटी के दौरान गोली लगी. हालांकि, गोली मारने का आरोप दूसरे पक्ष पर लगाया गया है. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि दोनों पक्षों से एफआईआर कराई गई है.